ढोलना एक गले में पहनने वाला गहना है।इसका आकार कैप्सूल की तरह का होता है और यह कोई ज्यादा बड़ा नहीं होता यह 3 से 10 ग्राम वजन तक का होता है।राजस्थान में इसे मादलिया भी कहा जाता है।इसे खास तौर पर राजस्थान हरियाणा पंजाब की औरतें बड़े ही चाव से पहनती हैं यह एक रोजाना पहने जाने वाला गहना है।
किसी किसी जाति विशेष में आदमी भी इसको पहनते हैं।यह सोना व चांदी और अन्य धातुओं का भी बना होता है।
Thanks for sharing such valuable information , customer can explore more designs and variety of
ReplyDeletemangalsutra design here.
Thanks for Comment
ReplyDelete