Monday, March 4, 2019

राजस्थानी आभूषण मादलिया

मादलिया एक गले में पहना जाने वाला गहना है। इसका आकार बड़ा नहीं होता यह 3 से 20 ग्राम वजन तक का होता है।राजस्थानी आभूषण मादलिया को खास तौर पर राजस्थान हरियाणा पंजाब की ग्रामीण औरतें बड़े ही चाव से पहनती हैं यह एक रोजाना पहने जाने वाला गहना है।पुरूष भी इसको पहनते हैं।यह सोना व चांदी और अन्य धातुओं का भी बना होता है,जिस पर देवताओं और अन्य प्रकार की आकृतियां बनी होती हैं।क्षेत्र विशेष के अनुसार मादलिया में अलग-अलग डिजाइन बनायें जातें हैं।

rajasthani-abhushan-madliya, rajasthani-abhushan-in-hindi
rajasthani-aabhushan



rajasthani-abhushan-madalia, rajasthan-ke-aabhushan
rajasthani-aabhushan

No comments:

Post a Comment